टी20 त्रिकोणीय सीरीज़: UAE की जुझारू पारी पर पाकिस्तान की जीत भारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
T20 Tri-series: Pakistan's victory over UAE's fighting innings
T20 Tri-series: Pakistan's victory over UAE's fighting innings

 

शारजाह (UAE)


टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ज़ोरदार संघर्ष किया, लेकिन सायम अयूब और हसन नवाज़ की तूफ़ानी पारियों के सामने उनकी चुनौती फीकी पड़ गई। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 31 रन से जीतकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जिससे टीम का आत्मविश्वास एशिया कप से ठीक 10 दिन पहले और मजबूत हो गया है।

टॉस एक बार फिर पाकिस्तान के पक्ष में गया, और टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, ठीक वैसे ही जैसे शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 39 रन से जीत के दौरान किया था।

इस बार पाकिस्तान को नया मैच विनर मिला — सायम अयूब, जो इस साल की शुरुआत में चोट से वापसी के बाद पहली बार लय में नज़र आए। उन्होंने केवल 38 गेंदों में 69 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अयूब ने तीसरे ओवर में ही जुनैद सिद्दीकी को दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए खुद को खुलकर खेलने का इशारा दे दिया।

पावरप्ले खत्म होने के बाद उन्होंने मुहम्मद जवादुल्लाह की गेंदों पर भी जमकर रन बटोरे। उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान की पारी को तेज़ गति दी।

वहीं, हसन नवाज़ ने भी पीछे नहीं हटते हुए 26 गेंदों में 56 रन बनाए। अंत में मोहम्मद नवाज़ (25 रन, 15 गेंद) और फहीम अशरफ (16 रन, 10 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर 207 रन तक पहुँचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत आक्रामक रही। कप्तान मुहम्मद वसीम ने पावरप्ले में ही 18 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम की उम्मीदें जगा दी थीं। लेकिन पारी के अंतिम पलों में एक गलतफहमी के चलते वह रन आउट हो गए, जिससे UAE की पारी लड़खड़ा गई।

हालांकि, असिफ खान ने हार मानने से इनकार कर दिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर पलटवार करते हुए 35 गेंदों में धमाकेदार 77 रन बनाए। उन्होंने स्पिन और पेस दोनों गेंदबाजों को बख्शा नहीं और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए।

लेकिन अंत में हसन अली ने उन्हें आउट कर पाकिस्तान को जीत की ओर अग्रसर किया। असिफ की जुझारू पारी के बावजूद UAE की टीम 31 रन से मैच हार गई

यह जीत पाकिस्तान के लिए न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, बल्कि एशिया कप 2025 से पहले अपनी तैयारी का दमदार संकेत भी दी।