कोलकाता
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम चयन को लेकर अहम सुझाव दिए हैं। अपने 53वें जन्मदिन के मौके पर ANI से बात करते हुए गांगुली ने स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की, बशर्ते पिच की परिस्थितियाँ स्पिन के अनुकूल हों।
उन्होंने कप्तान शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की और कहा,"बाहर की परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाज़ी को इस तरह पलटना और कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी लेना काबिले-तारीफ है। यह देखना अच्छा लगता है कि एक युवा कप्तान आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। हालांकि, अभी बहुत क्रिकेट बाकी है—तीन टेस्ट और खेले जाने हैं।"
गांगुली ने शुभमन द्वारा एक ही टेस्ट में 200 और 150 रन की पारी खेलने को "अद्भुत रिकॉर्ड" बताया।
टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर है। उसने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह इंग्लैंड के इस मैदान पर भारत की पहली जीत थी।
तीसरे टेस्ट के लिए गांगुली ने कहा:"मैं चाहता हूं कि कुलदीप यादव खेलें। अगर पिच अच्छी है, तो कुलदीप को ज़रूर मौका मिलना चाहिए। लेकिन अगर विकेट हरा है, तो शायद एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ को मौका मिले। बुमराह तो खेलेंगे ही।"
हालांकि कुलदीप ने 2018 में इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट खेला था, जिसमें वे विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं और औसत 22.28 रहा है, जिसमें 5/72 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
कुलदीप ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। 2017 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने सिर्फ 13 टेस्ट खेले हैं और 56 विकेट झटके हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
एजबेस्टन टेस्ट की जीत पर गांगुली बोले,"शुभमन शानदार थे, यशस्वी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज़ और रविंद्र जडेजा भी बढ़िया खेले। पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया। ये देखकर अच्छा लगता है कि युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी उठा रहे हैं और टीम को जीत दिला रहे हैं।"
गांगुली ने आगे कहा,"भारत के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है—आकाश दीप, सिराज, यशस्वी, और गिल सभी शानदार खिलाड़ी हैं।"