एजबेस्टन के बाद अब लॉर्ड्स की बारी: रिकॉर्ड्स के मुहाने पर खड़े शुभमन गिल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
After Edgbaston, now it's Lord's turn: Shubman Gill on the verge of breaking records
After Edgbaston, now it's Lord's turn: Shubman Gill on the verge of breaking records

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक और एक और शानदार शतक जड़कर भारत को 336 रनों से जीत दिलाने वाले कप्तान शुभमन गिल अब लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बेहद करीब हैं। इस जीत के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है, और तीसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारत ने पिछले तीन दौरों में सिर्फ एक टेस्ट गंवाया है.
 
गिल ने टेस्ट टीम में नंबर चार की अहम भूमिका में जबरदस्त ढंग से खुद को स्थापित किया है — वह स्थान जिसे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज संभालते थे. अब गिल उसी भूमिका में इतिहास रचने की ओर बढ़ रहे हैं.
 
आंकड़े जो गवाह हैं
 
गिल ने अब तक इस सीरीज़ में 585 रन बनाए हैं (4 पारियों में), औसत 146.25 और स्ट्राइक रेट 73 से. इसमें तीन शतक और एजबेस्टन में 269 रन की शानदार पारी शामिल है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है.
 
ये रिकॉर्ड्स गिल के बेहद करीब हैं
 
राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड दौरे में सबसे ज्यादा रन द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाए थे (औसत 106.33). गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब सिर्फ 18 रन और चाहिए. कोहली ने 2018 में SENA देशों में 692 रन बनाए थे. गिल अगर 108 रन और बना लेते हैं, तो वह अपने आदर्श विराट को पीछे छोड़ देंगे. गिल अब तक सभी फॉर्मेट में 5,831 रन बना चुके हैं. 169 रन और बनाकर वे यह मील का पत्थर छू सकते हैं.
 
यदि गिल यहां एक और शतक लगाते हैं, तो वे दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे. अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल ने भी यहां शतक बनाए हैं. गिल के इस शानदार फॉर्म ने न केवल भारत को टेस्ट सीरीज़ में मजबूती दी है, बल्कि उन्हें आने वाले वर्षों में टीम इंडिया के भविष्य का सबसे भरोसेमंद चेहरा भी बना दिया है.