आईपीएल 2025 : सिराज के 100 विकेट पूरे, जहीर खान की बराबरी, तोड़ सकते हैं नेहरा का रिकॉर्ड

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 07-04-2025
IPL 2025: Siraj completes 100 wickets, equals Zaheer Khan, can break Nehra's record
IPL 2025: Siraj completes 100 wickets, equals Zaheer Khan, can break Nehra's record

 

नई दिल्ली
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इसी के साथ ही सिराज ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के 102 विकेट की बराबरी कर ली है. 
 
सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. सिराज आगे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह पूर्व भारतीय गेंदबाज और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के 106 विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
 
जहीर खान ने अपने आईपीएल करियर में कुल 100 मैच खेले और 102 विकेट लिए. वहीं, आशीष नेहरा ने आईपीएल करियर में 88 मैच खेले और 106 विकेट लिए. सिराज अगर आने वाले मैचों में चार विकेट लेते हैं तो वह नेहरा से आगे निकल जाएंगे. मोहम्मद सिराज ने 97 मैच में 102 विकेट लिए हैं.
 
पिछले सीजन में आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर खेलने वाले सिराज इस साल गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं. सिराज ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. सिराज की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए और गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मैच जीत लिया.
 
इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सिराज आईपीएल 2025 के पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सिराज ने चार मैच की चार पारियों में 9 विकेट चटकाए. सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट रहा है. उनसे ऊपर सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद हैं. नूर ने 4 मैच की चार पारियों में 10 विकेट लिए.
 
सिराज जिस तरह से आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं उनके फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे. बता दें कि गुजरात टाइटंस को अपना अगला मैच 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.