भारतीय रिकर्व टीमें तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण से बाहर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
Indian recurve teams out of Archery World Cup stage four
Indian recurve teams out of Archery World Cup stage four

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

भारत की तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण के अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जिसमें रिकर्व पुरुष और महिला दोनों टीमें बृहस्पतिवार को अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में हार गईं.
 
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन राहुल बनर्जी का महिला रिकर्व टीम के कोच के रूप में कार्यकाल निराशाजनक रहा क्योंकि अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और पदार्पण कर रही 15 वर्षीय गाथा खडके की तिकड़ी निचली वरीयता प्राप्त फ्रांस के खिलाफ 3-1 की बढ़त गंवाकर शुरुआती मुकाबले में 3-5 से हार गईं.
 
भारत ने चौथी वरीयता प्राप्त होने के कारण सीधे प्री क्वार्टर फाइनल (दूसरे दौर) से अपने अभियान की शुरुआत की थी.
 
नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। धीरज बोम्मादेवरा, राहुल सिंह और नीरज चौहान की भारतीय तिकड़ी अपने शुरुआती दौर (प्री-क्वार्टर फाइनल) में आठवीं वरीयता प्राप्त ब्राजील से 2-6 से हारकर बाहर हो गई.
 
रिकर्व तीरंदाजों का क्वालीफिकेशन राउंड में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जिसमें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय जैसे अनुभवी तीरंदाजों के बावजूद बुधवार को कोई भी शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाया था.
 
रिकर्व तीरंदाजों की उम्मीदें अब मिश्रित टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं पर टिकी हैं। मिश्रित टीम को नौवीं वरीयता मिली है.