क्रिकेट खिलाड़ी यश दयाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
Cricketer Yash Dayal moves Allahabad High Court
Cricketer Yash Dayal moves Allahabad High Court

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

क्रिकेट खिलाड़ी यश दयाल ने एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले 27 वर्षीय यश दयाल ने रिट याचिका दायर कर इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और साथ ही अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है.
 
दयाल के खिलाफ यह प्राथमिकी छह जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (झांसा देकर यौन संबंध बनाने) के तहत गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी.
 
इस मामले में एक खंडपीठ द्वारा अगले सप्ताह सुनवाई किए जाने की संभावना है.
 
दयाल पर शादी के बहाने एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, दोनों करीब पांच साल पहले मिले और दयाल ने महिला से शादी करने का वादा किया था.
 
कथित पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि दयाल उससे शादी करने के उसके प्रस्ताव को टालता रहा और अंततः उसे पता चला कि दयाल का अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध है.
 
यह शिकायत शुरुआत में मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत निपटान पोर्टल (आईजीआरएस) पर 21 जून को की गई थी.