नई दिल्ली।
क्वालीफायर पार करके मुख्य टूर्नामेंट में पहुंची संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की शुरुआत बेहद खराब रही। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाज़ी के आगे यूएई की पूरी टीम टिक ही नहीं पाई। भारत ने इस मुकाबले को मात्र 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।
दुबई में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई की टीम महज़ 57 रन पर सिमट गई। उनकी पारी 13.1 ओवर से आगे नहीं बढ़ सकी। जवाब में भारत ने 4 ओवर 3 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफ़ानी आग़ाज़ किया। दोनों ने 48 रनों की साझेदारी की। अभिषेक ने सिर्फ़ 16 गेंदों पर 30 रन ठोक डाले और आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया, हालांकि वे तीन रन बनाकर चलते बने। गिल ने नाबाद 20 और सूर्यकुमार ने नाबाद 7 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले यूएई की पारी की थोड़ी-बहुत उम्मीद अलीशान शराफ ने जगाई थी। उन्होंने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए, लेकिन बुमराह की गेंद पर बोल्ड होते ही यूएई की बल्लेबाज़ी ध्वस्त हो गई। मोहम्मद वसीम ने 22 गेंदों पर 19 रन जरूर बनाए, मगर दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।
यूएई ने 26 रन पर पहला विकेट गंवाया और इसके बाद पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई। यानी बाकी 9 विकेट सिर्फ़ 31 रन जोड़ पाए।