एशिया कप: दुबे ने पाकिस्तान मैच से पहले यूएई मुकाबले को 'वार्म-अप' मानने से किया इनकार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
Asia Cup: Dubey refuses to consider UAE match as 'warm-up' before Pakistan match
Asia Cup: Dubey refuses to consider UAE match as 'warm-up' before Pakistan match

 

दुबई [यूएई]

एशिया कप के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ तीन विकेट झटककर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी प्रदर्शन पर खुशी जताई और कप्तान-कोच की ओर से मिले भरोसे को अहम बताया। उन्होंने साफ कहा कि यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का "वार्म-अप" नहीं था, बल्कि हर मैच भारतीय जर्सी में खेलते समय उतना ही महत्वपूर्ण होता है।

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की। कुलदीप यादव (4/7) और शिवम दुबे (3/4) की घातक गेंदबाज़ी से यूएई की टीम महज़ 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाज़ों में केवल अलीशान शराफु (22) और मुहम्मद वसीम (19) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (16 गेंदों पर 30 रन, 2 चौके और 3 छक्के) और उपकप्तान शुभमन गिल (9 गेंदों पर नाबाद 20 रन, 2 चौके और 1 छक्का) ने भारत को सिर्फ 4.3 ओवर में जीत दिला दी।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुबे ने कहा, "कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने पहले ही मुझ पर भरोसा जताया था कि मुझे गेंदबाज़ी का मौका मिलेगा। मेरे बॉलिंग कोच ने भी कुछ टिप्स दिए थे और मैंने खुद को उसी हिसाब से तैयार किया। आज वो मेहनत काम आई और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना हमेशा खास होता है।"

तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि कोच मॉर्नी मॉर्केल के साथ मिलकर उन्होंने स्लोअर गेंदबाज़ी और रन-अप पर काम किया, जिससे उनकी गति और आत्मविश्वास दोनों में सुधार हुआ।

पाकिस्तान मैच से पहले यूएई मुकाबले को "वार्म-अप" मानने के सवाल पर दुबे ने साफ कहा, "भारत के लिए खेलते समय हम कभी किसी मैच को वार्म-अप नहीं मानते। हर मैच हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी का होता है। लंबे समय बाद खेलते हुए जीत हासिल करना शानदार रहा।"

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से तुलना और रिश्ते पर उन्होंने कहा, "हार्दिक मेरे लिए भाई जैसे हैं। उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं। मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूं और तुलना के बारे में नहीं सोचता। मेरा मकसद बस खुद को बेहतर बनाना है।"

अंत में दुबे ने पिच को लेकर कहा, "यह विकेट धीमा था और गेंद रुककर आ रही थी। अभी इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ है, आने वाले मैचों में यह और टर्न लेगा और हमारे लिए फायदेमंद रहेगा।"