महिला विश्व कप में भारत को झटका, धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-10-2025
India suffer setback in Women's World Cup, fined for slow over rate
India suffer setback in Women's World Cup, fined for slow over rate

 

नई दिल्ली

महिला विश्व कप 2025 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा, बल्कि अब टीम पर जुर्माना भी लगाया गया है। 12 अक्टूबर को हुए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर — 330 रन — खड़ा किया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य का पीछा किया और मैच को आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत लिया।

इस करीबी मुकाबले में भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान काफी समय लिया, जिसकी वजह से वे निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर सकीं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता के तहत, किसी भी टीम के ओवर समय से पीछे रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

भारतीय टीम एक ओवर पीछे रही, जिसके चलते सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस नियम का उद्देश्य खेल की गति बनाए रखना और दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाना है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस गलती को स्वीकार करते हुए मैच रेफरी के सामने अपनी स्वीकृति दे दी, जिससे मामले में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं रही।

यह हार भारत के लिए दोहरा झटका है—एक तो मुकाबला हाथ से गया, वहीं दूसरी ओर धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना भी झेलना पड़ा। अब भारतीय टीम को आने वाले मैचों में न केवल प्रदर्शन बेहतर करना होगा, बल्कि खेल की रफ्तार का भी ध्यान रखना होगा।