अहमदाबाद
भारतीय भारोत्तोलक कोयल बार ने मंगलवार को यहां आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो नए युवा विश्व रिकॉर्ड बनाए और युवा व जूनियर दोनों वर्गों का खिताब अपने नाम किया।
किशोरी कोयल ने कुल 192 किग्रा (85 किग्रा स्नैच + 107 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर इतिहास रच दिया।
उन्होंने पहले 85 किग्रा भार उठाकर युवा स्नैच विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में 107 किग्रा उठाकर मौजूदा 105 किग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही, कोयल ने 188 किग्रा के पुराने युवा विश्व कुल रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।
उनका यह प्रयास उनकी हमवतन स्नेहा सोरेन से तीन किलोग्राम अधिक था। स्नेहा ने 185 किग्रा (81 किग्रा + 104 किग्रा) वजन उठाकर सीनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
भारतीय दल ने कोयल की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह जीत न सिर्फ भारत की भारोत्तोलन परंपरा को नई ऊंचाई देती है, बल्कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की ताकत को और मजबूत करेगी।