मुझे अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है , गुकेश से हारने के बाद बोले कार्लसन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
I don't enjoy playing chess anymore, said Carlsen after losing to Gukesh
I don't enjoy playing chess anymore, said Carlsen after losing to Gukesh

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 विश्व चैम्पियन डी गुकेश के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने कहा कि उन्हें अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है.
 
भारत के 19 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने पूर्व विश्व चैम्पियन को सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में हराया. इससे पहले नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में उन्होंने क्लासिकल प्रारूप में मात दी थी.
 
कार्लसन ने हार के बाद ‘टेक टेक टेक’ से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है. जब मैं खेल रहा हूं तो कोई प्रवाह नहीं लग रहा । मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है.
 
उन्होंने गुकेश के बारे में कहा ,‘‘वह शानदार खेल रहा है. अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है.