चंडीगढ़
भारत के पूर्व स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अपने गृह राज्य पंजाब में आई भीषण बाढ़ से निपटने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावें और एम्बुलेंस मुहैया कराई हैं और साथ ही राहत कार्यों के लिए धन जुटाने का अभियान भी चलाया है।
जानकारी के अनुसार, हरभजन सिंह ने अपनी सांसद निधि से आठ स्टीमर नावें स्वीकृत की हैं, जबकि अपने निजी संसाधनों से तीन और नावें दी हैं। इस तरह उन्होंने कुल 11 नावें दान की हैं। प्रत्येक नाव की कीमत करीब 4.5 से 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए तीन एम्बुलेंस भी खरीदी हैं।
गौरतलब है कि पंजाब पिछले कई हफ्तों से भारी बारिश और नदी तटबंधों में दरार के कारण आई बाढ़ से जूझ रहा है। इससे न केवल हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, बल्कि फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। कई जिले अब भी जलमग्न हैं और राज्य सरकार तथा स्वयंसेवी संगठन लगातार बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं।
हरभजन सिंह ने राहत प्रयासों को और मजबूती देने के लिए अपने दोस्तों और समर्थकों से भी मदद मांगी है। उनके आग्रह पर एक खेल संगठन ने 30 लाख रुपये का योगदान दिया है, जबकि उनके दो करीबी मित्रों ने क्रमशः 12 लाख और छह लाख रुपये की राशि दान की है। अब तक करीब 50 लाख रुपये जुटाए जा चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रभावित परिवारों को भोजन और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुएं भी लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर और भी मदद पहुंचाई जाएगी।