इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में 342 रन से की धाकड़ जीत, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
England won the third ODI by 342 runs, South Africa won the series
England won the third ODI by 342 runs, South Africa won the series

 

साउथम्प्टन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड ने रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 342 रन से हराकर एकदिवसीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की। हालांकि, श्रृंखला का विजेता दक्षिण अफ्रीका रहा, जिसने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने से रोकते हुए अपनी प्रतिष्ठा को बचाया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने जो रूट (100) और जैकब बेथेल (110) के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 414 रन का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 20.5 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्चर ने अपने पहले पांच ओवरों में केवल पांच रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। कुल नौ ओवर में उन्होंने चार विकेट लिए और सिर्फ 18 रन दिए।

रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 317 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, सबसे ज्यादा विकेट से जीतने वाली कई टीमें रही हैं, लेकिन रनों के अंतर से यह इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है।