ढाका
फ़ीफ़ा ने आज पुरुष फ़ुटबॉल की नवीनतम विश्व रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बांग्लादेश को बड़ा लाभ मिला है। एशियन कप क्वालिफ़ायर्स में भारत को घरेलू मैदान पर हराने के बाद टीम ने अपने कुल अंकों में 17 अंक जोड़ते हुए 894 से 911 अंक हासिल कर लिए। इसके साथ ही हमज़ा-जमाल की टीम 183वें से उठकर 180वें स्थान पर पहुँच गई।
मई 2016 में बांग्लादेश की रैंकिंग 178 थी, जो जून में 181 हुई और फिर लगातार गिरते हुए 197 तक पहुँच गई थी। पिछले कुछ वर्षों से टीम 183 से 187 के बीच ही अटकी हुई थी, लेकिन लगभग नौ साल बाद टीम ने फिर से 180वीं पोज़िशन हासिल की है।
भारत बांग्लादेश से पहले 47 स्थान आगे था, लेकिन इस हार के बाद भारत की रैंकिंग 136 से गिरकर 142 पर आ गई।
नवंबर में बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ एक दोस्ताना मैच भी खेला था, जो ड्रॉ रहा, हालांकि फ़ीफ़ा की वेबसाइट पर उस मैच का परिणाम शामिल नहीं किया गया है। नेपाल की रैंकिंग 180 से फिसलकर 182 पर आ गई।
वैश्विक रैंकिंग में ब्राज़ील एक स्थान ऊपर उठकर पुर्तगाल (6) और नीदरलैंड (7) को पीछे छोड़ते हुए पाँचवें स्थान पर पहुँच गया है। जर्मनी और क्रोएशिया भी एक-एक स्थान ऊपर बढ़कर क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर पहुँच गए। ब्राज़ील ने यह प्रगति कैमरून को हराने और ट्यूनीशिया के साथ ड्रॉ खेलने के बाद की है।
शीर्ष स्थान पर स्पेन कायम है, जबकि उसके बाद क्रम में अर्जेंटीना, फ्रांस और इंग्लैंड भी अपनी पुरानी पोज़िशन पर बने हुए हैं।