अगर मैंने पहले डेब्यू किया होता, तो सचिन से 5,000 रन ज़्यादा बनाता : माइकल हसी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Had I debuted earlier, I would have scored 5,000 more runs than Sachin: Michael Hussey
Had I debuted earlier, I would have scored 5,000 more runs than Sachin: Michael Hussey

 

नई दिल्ली

क्रिकेट की दुनिया में जब बल्लेबाज़ी के महानतम खिलाड़ियों की बात होती है, तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लगभग हर बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं — सबसे ज़्यादा रन, सबसे ज़्यादा शतक और सबसे लंबा करियर। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल हसी ने ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

माइक हसी का कहना है कि अगर उन्हें कम उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने का मौका मिल जाता, तो वे सचिन से कम से कम 5,000 रन ज़्यादा बनाते।

हसी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में की थी, जब वे 29 साल के थे। उन्होंने लगभग 9 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और अपने नाम 12,488 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज किए। इसके विपरीत, सचिन तेंदुलकर ने मात्र 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और 24 साल तक भारत के लिए खेलते हुए कुल 34,357 रन बनाए — जो क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान हसी ने कहा,
“मैंने इस बात पर बहुत बार सोचा है कि अगर मुझे बीस साल की उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौका मिल जाता, तो मेरे नाम सबसे ज़्यादा रन होते। मैं सचिन से 5,000 रन ज़्यादा बनाता। मेरे पास सबसे ज़्यादा शतक, सबसे ज़्यादा जीत, सबसे ज़्यादा एशेज़ और वर्ल्ड कप होते… लेकिन अब यह सब सिर्फ सपने बनकर रह गए।”

हसी का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 6,235 रन बनाए, औसत 51.52 रहा। वहीं, 185 वनडे मैचों में उन्होंने 48.15 की औसत से 5,442 रन बनाए और 38 टी-20 मैचों में 721 रन उनके नाम हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 शतक लगाए और ऑस्ट्रेलिया को एक बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जो उपलब्धियां हासिल कीं, वे लगभग असंभव मानी जाती हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन और 51 शतक, जबकि 463 वनडे मैचों में 18,426 रन और 49 शतक बनाए। कुल मिलाकर, उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं — एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे अब तक कोई खिलाड़ी छू भी नहीं सका है।

हसी का यह बयान भले ही आत्मविश्वास से भरा हो, लेकिन सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों को पार करना शायद किसी भी क्रिकेटर के लिए अब भी एक ‘मिशन इम्पॉसिबल’ ही बना हुआ है।