नई दिल्ली
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 129 रन की शानदार पारी खेलकर एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस पारी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में उनके 933 और टी20 में 170 रन हैं, जिससे अब तक कप्तान के रूप में उनके कुल रन 1,103 हो गए हैं। गिल देश के तीसरे सबसे तेज़ कप्तान बने हैं जिन्होंने 1,000 रन पूरे किए हैं, जबकि विराट कोहली और सुनील गावस्कर ने यह उपलब्धि सबसे कम 15 पारियों में हासिल की थी।
इसके साथ ही गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कुल 2,750 रन बना लिए हैं और इस मामले में उन्होंने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है। शतकों के मामले में भी गिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के नाम डब्ल्यूटीसी में 9-9 शतक थे, लेकिन इस शतक के साथ गिल के नाम अब 10 शतक हो गए हैं और वह अकेले शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
गिल ने विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने 2017 और 2018 में बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में पांच-पांच शतक लगाए थे। गिल भी अब 2025 में बतौर कप्तान पांच शतक जड़ चुके हैं। इस तरह शुभमन गिल ने अपने बल्ले से न केवल मैच का रुख पलटा बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी एक खास मुकाम हासिल कर लिया।