अच्छी शुरूआत के साथ बेहतर ‘फिनिशिंग’ भी जरूरी, हम 20 रन पीछे रह गए : भारतीय कोच अमोल मजूमदार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-10-2025
Along with a good start, better finishing is also important, we fell 20 runs short: Indian coach Amol Muzumdar
Along with a good start, better finishing is also important, we fell 20 runs short: Indian coach Amol Muzumdar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप का अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाने के बावजूद तीन विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि अच्छी शुरूआत के साथ बेहतर ‘फिनिश’ भी जरूरी है और मेजबान टीम 20 रन पीछे रह गई ।
 
स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75 ) के बीच पहले विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने गत चैम्पियन के खिलाफ 330 रन बनाये लेकिन आखिरी छह विकेट महज 36 रन पर गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा । आस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली के 107 गेंद में 142 रन की मदद से भारत को छह गेंद बाकी रहते तीन विकेट से हरा दिया.
 
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मजूमदार ने कहा ,‘‘ हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 330 का स्कोर काफी चुनौतीपूर्ण था हालांकि हम 20 -30 रन और बनाते को नतीजा कुछ और हो सकता था.  इसके बावजूद इस प्रदर्शन से काफी सकारात्मक बातें निकली हैं .
 
उन्होंने कहा ,‘‘फिनिशिंग क्रिकेट के मैच में काफी अहम होती है । मैं ड्रेसिंग रूम में भी हमेशा कहता हूं कि हमे अच्छी शुरूआत चाहिये लेकिन बेहतर फिनिश की भी जरूरत है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में हम आखिरी पांच ओवरों की गेंदबाजी में मैच हार गए.  इस मैच में भी अगर आखिर में कुछ रन और बना पाते तो तस्वीर कुछ और होती । लेकिन हम धीरे धीरे सीख रहे हैं और मैचों को फिनिश करना भी उसमे से एक पहलू है.
 
यह पूछने पर कि क्या भारत को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी फिर खली, कोच ने कहा कि इस पर अगले मैच से पहले बात की जायेगी.
 
उन्होंने कहा ,‘‘हम आत्ममंथन करेंगे और देखेंगे कि क्या एक और गेंदबाज की जरूरत है । टीम प्रबंधन इस पर विचार करके अगले मैच से पहले सही फैसला लेगा .