पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी खुर्शीद अहमद शेख नहीं रहे

Story by  अशफाक कायमखानी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2021
पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी खुर्शीद अहमद शेख नहीं रहे
पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी खुर्शीद अहमद शेख नहीं रहे

 

अशफाक कायमखानी / सीकर

सीकरी शहर के प्रतिष्ठित मरहूम हाजी जुमरदी खां शेख परिवार के सदस्य जाने माने बास्केटबॉल खिलाड़ी खुर्शीद अहमद शेख का रविवार को निधन हो गया. इस खबर से न केवल सीकरी में, बल्कि राजस्थान के खेल जगत में भी मायूसी है.
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री व ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुभाष महरिया ने खुर्शीद के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्हांेने कहा कि वह इनके लिए परिवार के सदस्य की तरह थे. वह इंसानियत की मिसाल थे.
 
खुर्दीद शेख सीकर की बास्केटबॉल की शान थे. वह दूसरों की मदद करने के लिए सदैव आगे रहते थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि मालिक उन्हें जन्नत उल फिरदौस में आला मुकाम दे और परिवार को हिम्मत.
 
उल्लेखनीय है कि   खुर्शीद अहमद शेख शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार के सदस्य होने के साथ अपने जमाने के प्रतिभान बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी थे. वो खेल प्रतिभाआंे को उभारने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहते थे. पीछले कुछ सालों से वो कई सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे.
 
विशेषकर खेल प्रतिभाओं को उभारने की नीयत से एक्सीलेंस कालेज में बास्केटबॉल सहित अन्य खेलों की निशुल्क कोचिंग दे रहे थे. इसके चलते एक्सीलेंस गलर्स कालेज व स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई रिकॉर्ड कायम किए. वह खुद कई बार राष्ट्रीय बाॅस्केबाॅल टीम से खेल चुके थे.