इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-08-2024
 Graham Thorpe
Graham Thorpe

 

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है, वो महज 55साल के थे. ये जानकारी सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी. थोर्प ने 1993से 2005के बीच इंग्लैंड के लिए 100टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.66की औसत से 16शतक सहित 6,744रन बनाए.

इसके बाद उन्होंने सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी अदा की. 2010में वह इंग्लैंड की टीम के मुख्य बल्लेबाजी कोच बने, जबकि इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड पुरुष टीम के लिए क्रिस सिल्वरवुड के सहायक की भूमिका भी निभाई.

2021-22के ऐशेज़ के मद्देनजर इस्तीफा देने वाले टीम मैनेजमेंट के सदस्यों में थोर्प भी थे. मार्च 2022में अफगानिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए चुने जाने के बाद ही वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए, जिसके चलते वह अफगानिस्तान की टीम से जुड़ नहीं पाए.

ईसीबी ने थोर्प के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "हम बेहद दुख के साथ यह सूचित कर रहे हैं कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा वह क्रिकेट परिवार के प्यारे सदस्यों में से एक थे. उनकी प्रतिभा का हर कोई लोहा मानता था.

"अपने 13वर्ष के करियर के दौरान उन्होंने अपने खेल से इंग्लैंड, अपने साथियों और समर्थकों को खुश होने के कई अवसर दिए. इसके बाद कोच के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीम को अलग अलग प्रारूपों में सफल भी बनाया."

 

ये भी पढ़ें :   मुदसिर डार: पुलवामा में आतंकवाद से बचाव का नायक
ये भी पढ़ें :   असम की नाजनीन जफर: उम्र और मातृत्व को हराकर बनीं टेनिस स्टार
ये भी पढ़ें :   अंग्रेजों ने आईएनए के किन जासूसों को फांसी पर लटकाया, अब तक पता नहीं