आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके फैन्स के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है—क्या धोनी अगले सीजन भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे? इस सवाल का जवाब धोनी ने खुद दिया है, हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि वह अगला सीजन खेलेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने चेन्नई से अपने जुड़ाव को लेकर एक बड़ी बात जरूर कह दी।
धोनी हाल ही में चेन्नई के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगली बार भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलेंगे, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा:"मैंने हमेशा कहा है कि इस फैसले में अभी समय है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं पीली जर्सी फिर पहनूंगा या नहीं, तो मेरा जवाब होगा — हां, मैं हमेशा पीली जर्सी पहनूंगा। अब मैं इसे खिलाड़ी के तौर पर पहनूं या किसी और भूमिका में, ये अलग बात है।"
इसके बाद धोनी ने चेन्नई में अपने भविष्य को लेकर एक बड़ा संकेत देते हुए कहा:"मैं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही रहूंगा और अगले 15-20 साल चेन्नई में ही रहूंगा।"
धोनी की यह बात सुनते ही वहाँ मौजूद प्रशंसकों ने जोरदार तालियों और चीखों के साथ उनका स्वागत किया। इस पर धोनी ने मुस्कराते हुए कहा:"हर कोई यह न समझे कि मैं 15-20 साल तक खेलता रहूंगा। अब शरीर में उतनी ताकत नहीं है। लेकिन खेलूं या न खेलूं, मैं पीली जर्सी में ही नजर आऊंगा। चेन्नई से मेरा रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। मुझे यहां जो प्यार मिला है, वह शायद ही कहीं और मिला हो। और अब समय है कि मैं कुछ लौटाऊं।"
पिछले तीन वर्षों से धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। 2023 में जब उन्होंने CSK को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाया था, तब भी उन्होंने कहा था कि वह फैन्स के लिए एक साल और खेलना चाहते हैं।
हालांकि, बीते दो सीजनों में उनके घुटने की सर्जरी के बाद उनकी बल्लेबाजी सीमित रही है। वे अधिकांश समय खेल को नियंत्रित करने की भूमिका में नजर आए। चोट और उम्र के कारण लंबे समय तक बैटिंग करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है।
पिछले सीजन में जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे, तब धोनी ने दोबारा कप्तानी संभाली थी। अब धोनी ने कहा है कि अगले सीजन में ऋतुराज फिर से कप्तान की भूमिका में लौटेंगे। हालांकि, धोनी ने खुद के खेलने को लेकर अभी भी कोई साफ संकेत नहीं दिया है।
धोनी ने अपने खेलने के भविष्य पर भले ही कोई ठोस बयान न दिया हो, लेकिन इतना तो साफ कर दिया कि वह चेन्नई और CSK से अलग नहीं होंगे। चाहे खिलाड़ी के तौर पर हों या मेंटर के रूप में, धोनी "थाला" बनकर चेन्नई का हिस्सा बने रहेंगे।