मैंने जाहिर तौर पर माफी मांगी थी : वोक्स ने पंत से बातचीत का किया खुलासा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-08-2025
I obviously apologised: Woakes reveals conversation with Pant
I obviously apologised: Woakes reveals conversation with Pant

 

लंदन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से उनके पैर की चोट के लिए माफी मांगी थी और सीरीज के अंत में पंत की उदारता ने उन्हें काफी भावुक कर दिया।

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में वोक्स की एक गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी, जिससे वह पांचवें और निर्णायक टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके बावजूद भारत ने ओवल टेस्ट में छह रन से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया।

इस सीरीज़ में दोनों खिलाड़ी हीरो के रूप में उभरे क्योंकि दोनों ने गंभीर चोट के बावजूद मैदान में उतरने का साहसिक निर्णय लिया। पंत ने टूटी उंगली के साथ बल्लेबाज़ी की, वहीं वोक्स ने कंधा उखड़ने के बावजूद पांचवें टेस्ट में बल्लेबाज़ी की।

वोक्स ने 'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में बताया,"मैंने देखा कि ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर के साथ सलामी वाला इमोजी पोस्ट किया था। मैंने जवाब में लिखा, ‘प्यार के लिए शुक्रिया, उम्मीद है पैर अब ठीक होगा’, वगैरह-वगैरह।”

इसके बाद पंत ने वोक्स को एक वॉयस नोट भेजा जिसमें उन्होंने कहा,"आशा है आप ठीक हैं, जल्द ठीक हो जाइए, और उम्मीद है कि हम फिर किसी दिन मैदान पर मिलेंगे।"वोक्स ने कहा, “मैंने उसे जवाब में टूटे पैर के लिए माफी मांगी।”

वोक्स ने यह भी बताया कि भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पांचवें टेस्ट में उनके बल्लेबाज़ी के फैसले की सराहना की।"शुभमन ने मुझसे कहा, 'आपका मैदान पर उतरना बेहद साहसी था'," वोक्स ने बताया।

उन्होंने आगे कहा,"मैंने उनसे कहा, 'आपने कमाल की सीरीज़ खेली, शानदार प्रदर्शन और आपकी टीम को इसका श्रेय जाता है।' दोनों टीमों ने पूरे सीरीज में खुद को झोंक दिया और यह ड्रॉ होना वाकई में उचित परिणाम लगता है।"यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि खेल भावना, साहस और सम्मान की मिसाल बन गया।