सुधीर उपाध्याय | नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा. फिरकी गेंदबाज सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने अपने शानदार स्पेल से दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी को बांध दिया.
इस हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता की यह जीत उन्हें 10 मैचों में 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंचा देती है. दिल्ली को पिछले चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 204 रन बनाए। टीम की शुरुआत तेज रही, जहां सुनील नारायण (27 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (26 रन) ने तीन ओवरों में ही 48 रन जोड़ दिए. गुरबाज ने सिर्फ 12 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि नारायण ने भी दो चौके और दो छक्कों के साथ टीम को रफ्तार दी.
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली. लेकिन असली धुरी बने अंगकृष रघुवंशी (44 रन, 32 गेंद) और रिंकू सिंह (36 रन, 25 गेंद)। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी ने कोलकाता को 200 के पार पहुंचाया. आंद्रे रसेल ने अंत में तेजी से 17 रन जोड़े.
दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट झटके. अक्षर पटेल और विपराज निगम ने भी दो-दो विकेट चटकाए.
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. ओपनर अभिषेक पोरेल (4) अनुकूल रॉय की गेंद पर रसेल को कैच दे बैठे. करुण नायर (15) और केएल राहुल (7) जल्दी पवेलियन लौटे.
हालांकि फाफ डु प्लेसी (62 रन, 45 गेंद) और कप्तान अक्षर पटेल (43 रन, 23 गेंद) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की। डु प्लेसी ने सात चौके और दो छक्के लगाए, वहीं अक्षर ने चार चौके और तीन छक्कों के साथ तेजी से रन बटोरे.
लेकिन सुनील नारायण ने एक ही ओवर में पहले अक्षर और फिर ट्रिस्टन स्टब्स (1) को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दे दिया. इसके बाद डु प्लेसी भी नारायण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए.
नीचे के क्रम में विपराज निगम (38 रन, 19 गेंद) ने कुछ उम्मीद जगाई और अंतिम ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन दिल्ली 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी.
सुनील नारायण ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. अनुकूल रॉय और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट चटकाया। नारायण को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
अक्षर पटेल और डु प्लेसी की साझेदारी के बाद जब ऐसा लग रहा था कि दिल्ली लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है, तभी नारायण ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर दिल्ली की रफ्तार रोक दी. वहीं अंतिम ओवरों में चक्रवर्ती और रसेल की सधी हुई गेंदबाजी ने जीत को पक्का किया.