सिडनी, 8 अक्टूबर (भाषा)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान पैट कमिंस पीठ की स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी चोट से जूझ रहे हैं और इस कारण वे 21 नवंबर से पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। यह दावा सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पुरानी चोट फिर से उभर गई है, जिससे सीरीज़ के शुरुआती मुकाबलों में कमिंस की उपलब्धता संदिग्ध हो गई है। ऐसी स्थिति में स्टीव स्मिथ को एक बार फिर कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रिपोर्ट में इस आशंका को ऑस्ट्रेलिया के लिए "सबसे बुरा सपना", और इंग्लैंड के लिए "सपने जैसा मौका" बताया गया है।
टीम में मौजूद रहेंगे, भले ही न खेलें
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कमिंस की टीम के लिए कप्तानी भूमिका इतनी अहम है कि वे भले ही मैदान पर न उतरें, लेकिन टीम के साथ पूरे समय मौजूद रह सकते हैं और रणनीतिक भूमिका निभा सकते हैं।
स्मिथ को मिल सकती है कमान
अगर कमिंस पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो स्टीव स्मिथ को कार्यवाहक कप्तान के रूप में उतारा जा सकता है। ऐसे में सीरीज़ की शुरुआत से पहले टीम संयोजन और रणनीति को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
घरेलू रिकॉर्ड
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 2011 से एशेज की घरेलू सीरीज़ में अजेय रहा है। ऐसे में कप्तान कमिंस की गैरमौजूदगी यह रिकॉर्ड बनाए रखने की चुनौती को और भी कठिन बना सकती है।
कमिंस की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अगर वे शुरुआती टेस्ट से बाहर होते हैं, तो स्मिथ की कप्तानी में टीम को मैदान पर उतरना होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक अब कमिंस की जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।