मैके
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत शानदार जीत के साथ किया। बुधवार को खेले गए दूसरे और अंतिम युवा टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर 7 विकेट पर 114 रन से आगे बढ़ाई और पूरी टीम 171 रन पर सिमट गई। इसके बावजूद भारत को 36 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और महज 119 रन पर ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए सिर्फ 81 रन का लक्ष्य मिला।
हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। दोनों बल्लेबाज मुश्किल पिच पर अत्यधिक आक्रामकता की कोशिश में अपने विकेट गंवा बैठे। इसके बावजूद भारत ने लक्ष्य 12.2 ओवर में हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साइमन बज़ और जेड होलिक को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। मेज़बान टीम ने पारी की शुरुआत दो विकेट पर शून्य रन के साथ की, और इसके बाद कभी उबर नहीं सकी।
इससे पहले भारत ने पहला युवा टेस्ट और तीनों युवा वनडे मैच भी जीतकर दौरे में अपना दबदबा बनाए रखा था।