कोलंबो, 8 अक्टूबर (भाषा)
महिला विश्व कप में भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने अपनी टीम की सभी विभागों में मौजूद मजबूत गहराई पर भरोसा जताया है। हीली ने कहा कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में प्रदर्शन करने में सक्षम है और इसी आत्मविश्वास के साथ वे भारत के खिलाफ उतरेंगी।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पाकिस्तान को 107 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह जीत बेथ मूनी के शतक और निचले क्रम में एलेना किंग के साथ उनकी शानदार साझेदारी, साथ ही गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के कारण संभव हो पाई, जबकि टीम एक समय 76 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में थी।
मैच के बाद हीली ने कहा,“अब हमें किसी नए स्थान पर जाकर भारत से भिड़ना है। हमें वहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को तैयार करना होगा। हमारी टीम की सबसे बड़ी ताकत इसकी गहराई है। हम हमेशा इस पर बात करते हैं कि हर खिलाड़ी किस तरह से योगदान दे सकता है।”
उन्होंने आगे कहा,“हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में साझेदारियों को लेकर बहुत ध्यान देते हैं। निचले क्रम में आज जैसी साझेदारियाँ देर से आईं, इसलिए अब हमारे टॉप ऑर्डर को यह सोचने की जरूरत है कि यदि हमें अवसर मिले, तो हम एक बड़ा स्कोर कैसे खड़ा करें।”
ऑस्ट्रेलिया अब रविवार को विशाखापत्तनम में भारत से भिड़ेगा, वहीं भारत गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।हीली ने बेथ मूनी की पारी की जमकर तारीफ करते हुए कहा,“ये दो महत्वपूर्ण अंक हैं। हम आगे बढ़ते रहेंगे। मुझे लगता है कि यह मूनी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह उनकी शीर्ष पारियों में से एक थी।”
मैच की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं मूनी ने कहा कि जब वह बैटिंग कर रही थीं, टीम मुश्किल में थी,“हम जब मुश्किल स्थिति में थे, तो मैंने डगआउट में बैठे लोगों से सलाह ली कि मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन अंत में किम गार्थ और एलेना किंग के साथ हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां बनीं, जिससे टीम को संभलने का मौका मिला।”
भारत और बांग्लादेश से पहले ही हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार मिली। पाक कप्तान फातिमा सना ने कहा,“पहली पारी के 20 ओवर के बाद हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन बेथ मूनी ने गेम बदल दिया। हमारी एनर्जी भी कम हो गई। हमें सुधार करने की जरूरत है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा,“अगर आप 20 ओवर तक हावी रहते हैं, तो आपको आखिरी गेंद तक उसी ऊर्जा और लय को बनाए रखना होता है। मूनी की बल्लेबाजी को देखना शानदार था।”
नज़र अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर है, जो टूर्नामेंट का एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा।