ढाका/नई दिल्ली
बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर अतहर अली खान वैश्विक टूर्नामेंटों में कमेंट्री के लिए लंबे समय से जाने जाते हैं। उनके साथ शमीम चौधरी भी अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहते हैं। लेकिन इस बार एशिया कप को लेकर बांग्लादेशी प्रशंसकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक कमेंट्री पैनल की जो सूची जारी की है, उसमें किसी भी बांग्लादेशी का नाम शामिल नहीं है। यही वजह है कि फैंस निराश दिखाई दिए। जब इस बारे में अतहर अली खान से पूछा गया तो पहले तो वे हैरान रह गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने साफ कहा कि वे संयुक्त अरब अमीरात जा रहे हैं और वहाँ एशिया कप में कमेंट्री करेंगे। उन्होंने ढाका पोस्ट को बताया, “मैं अगले बुधवार को देश छोड़ रहा हूँ। मैं वहाँ कमेंट्री करने जा रहा हूँ।”
एशिया कप का 17वां संस्करण मंगलवार से शुरू हो रहा है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के हवाले से जो कमेंट्री पैनल जारी किया है, उसमें अतहर अली खान का नाम नहीं है। वहीं, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अभी तक पैनल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
घोषित सूची के अनुसार, अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, पाकिस्तान के वकार यूनिस, वसीम अकरम और बाजिद खान, श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड और न्यूजीलैंड के साइमन डूली शामिल होंगे।
हिंदी कमेंट्री टीम में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, सबा करीम और अभिषेक नायर का नाम है। वहीं, तमिल कमेंट्री के लिए वेंकटपति राजू, वेणुगोपाल राव, डब्ल्यूवी रमन और भरत अरुण को चुना गया है।
एशिया कप में बांग्लादेश का अभियान 11 सितंबर से शुरू होगा, जब लिटन दास की अगुवाई वाली टीम हांगकांग के खिलाफ मैदान में उतरेगी। ग्रुप बी में बांग्लादेश के सामने श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमें होंगी।