5–0 की क्लीन स्वीप के बाद कप्तान हरमनप्रीत का संदेश, अगले छह महीने विश्व कप के लिहाज़ से बेहद अहम

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 31-12-2025
Captain Harmanpreet's message after 5-0 clean sweep, next six months are very important for the World Cup
Captain Harmanpreet's message after 5-0 clean sweep, next six months are very important for the World Cup

 

तिरुवनंतपुरम (केरल) |

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में 5–0 की शानदार क्लीन स्वीप के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि आने वाले छह महीने टीम के लिए बेहद निर्णायक होने वाले हैं। यह समय अगले साल होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज़ से सबसे अहम है।

फाइनल टी20 मैच जीतने के बाद पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में हरमनप्रीत ने कहा, “2025 हमारे लिए शानदार रहा है। इस साल हमने जो मेहनत की, उसका हमें पूरा श्रेय मिला। अब चुनौती यही है कि हम इन अच्छी आदतों को दोहराएं। हम सभी ने साथ मिलकर काफी टी20 क्रिकेट खेला है और हमें खुद पर भरोसा था कि हम यह कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि टीम का फोकस अब स्ट्राइक रेट बेहतर करने और अपने मानक लगातार ऊंचे रखने पर है। “आने वाले समय में हम इस सीरीज़ से सीख लेकर आगे और बेहतर करना चाहते हैं,” उन्होंने जोड़ा।

हरमनप्रीत ने बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा कि टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देना उनकी ज़िम्मेदारी है। “वनडे से टी20 में शिफ्ट करना आसान नहीं था, लेकिन पूरी टीम उत्साहित थी। अब अगला पड़ाव विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) है, जो हम सभी के लिए बहुत अहम है। अगले छह महीने में हमें कड़ी मेहनत करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा,” उन्होंने कहा।

इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ रहीं शेफाली वर्मा ने भी अपनी शानदार फॉर्म पर खुशी जताई। शेफाली ने कहा, “साल भर की मेहनत अब रंग ला रही है। कभी-कभी सब कुछ सही हो जाता है, और कभी और मेहनत करनी पड़ती है। टी20 मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है और मैं हर दिन बेहतर हो रही हूं।”
शेफाली ने इस सीरीज़ में पांच मैचों में 241 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 175/7 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत ने संकट के समय 43 गेंदों में 68 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 160/7 रन ही बना सकी और भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने साफ कर दिया है कि वह आगामी टी20 विश्व कप से पहले सही दिशा में आगे बढ़ रही है।