बांग्लादेश-नीदरलैंड टी20 श्रृंखला: कब और कहाँ देखें लाइव मैच

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
Bangladesh-Netherlands T20 series: When and where to watch live matches
Bangladesh-Netherlands T20 series: When and where to watch live matches

 

नई दिल्ली

बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ सुबह 11 बजे से होगा। सभी मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्रिकेट प्रेमी इन रोमांचक मैचों का लुत्फ़ मैदान पर जाकर या फिर अपने टेलीविज़न और मोबाइल स्क्रीन पर भी उठा सकते हैं।

मैच देखने के विकल्प:
इस सीरीज़ का सीधा प्रसारण बांग्लादेश के दो प्रमुख टेलीविज़न चैनलों—टी स्पोर्ट्स और नागोरिक टीवी—पर किया जाएगा। साथ ही, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए तपमद ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी मैच देखे जा सकेंगे। तपमद पाकिस्तान में भी मैच दिखाएगा।

भारतीय दर्शकों के लिए, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर यह मैच उपलब्ध रहेगा। वहीं, अन्य देशों के दर्शक टी स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

समय और संदर्भ:
हालांकि मैच बांग्लादेशी समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा, भारतीय समयानुसार इसका आरंभ सुबह 11 बजे होगा। बांग्लादेश को यह सीरीज़ भारत के साथ स्थगित एक सालाना सीरीज़ के बदले में खेलनी पड़ रही है।

इस तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के बाद बांग्लादेश की टीम एशिया कप खेलने संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगी। वहीं, नीदरलैंड के लिए यह सीरीज़ 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है।

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:

  • लिटन दास (कप्तान)

  • तनजीद हसन तमीम

  • परवेज हुसैन इमोन

  • सैफ हसन

  • तौहीद हृदोय

  • जकर अली अनिक

  • शमीम हुसैन पटवारी

  • नुरुल हसन सोहन

  • शेख मेहेदी हसन

  • रिशाद हुसैन

  • नसुम अहमद

  • मुस्तफिजुर रहमान

  • तनजीद हसन शाकिब

  • तस्कीन अहमद

  • शरीफुल इस्लाम

  • मोहम्मद सैफुद्दीन

फैंस इस सीरीज़ से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं, खासतौर पर एशिया कप से पहले बांग्लादेश की तैयारी को देखने के लिहाज से यह एक अहम मौका है।