एशिया कप टीम से बाहर हुए बाबर, कोच ने बताई वापसी की शर्तें

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-08-2025
Babar dropped from Asia Cup team, coach tells the conditions for his return
Babar dropped from Asia Cup team, coach tells the conditions for his return

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म लंबे समय से राष्ट्रीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में जगह नहीं बना पा रहे हैं। आगामी एशिया कप टीम में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है। कभी तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी रहे बाबर अब लगातार असफलताओं की वजह से चयनकर्ताओं की नज़र से दूर हो गए हैं। इस पर पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने खुलकर बयान दिया।

हेसन के मुताबिक, बाबर को कुछ कमज़ोरियों पर काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा –"बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है। स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी और स्ट्राइक रेट बड़ी चुनौतियाँ हैं। उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे। वह अपनी कमियों को दूर करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।"

कोच ने आगे कहा कि बाबर जैसे बड़े बल्लेबाज़ के लिए वापसी करना मुश्किल नहीं है।
"एशिया कप टीम का चयन खिलाड़ियों के फॉर्म के आधार पर होता है। इस समय हम बाबर पर विचार नहीं कर सकते। लेकिन उनके पास वापसी का मौका ज़रूर है। इसके लिए उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करना होगा और खुद को साबित करना होगा।"

गौरतलब है कि बाबर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहाँ उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ़ 47, 0 और 9 रन बनाए।

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार बाबर को अब टीम में वापसी के लिए खास प्रदर्शन करना होगा।