चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, भारत ने जीती सीरीज

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-12-2023
Australia defeated in fourth T20, India won the series
Australia defeated in fourth T20, India won the series

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

भारत ने चैथे टी20 मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-3 की निर्णायक बढ़त बना ली है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा और सबसे अहम मैच रायपुर में खेला गया.
 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए, जिसमें रिंकू सिंह 46, पुष्वी जयसवाल 37, जितेश शर्मा 35 और रतु राज गायकवाड़ 32 रन का योगदान रहा.ऑस्ट्रेलिया के बेंडवार शूज ने 3, तनवीर सिंघा और जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2, जबकि एरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया.
 
जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन पर सिमट गई. हेड 31, कप्तान मैथ्यू वेड 36 रन बनाकर अग्रणी बल्लेबाज रहे.भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.