शारजाह (यूएई)
नेपाल क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया, जब उन्होंने पहली बार टेस्ट खेलने वाली टीम वेस्टइंडीज को किसी T20 द्विपक्षीय सीरीज में हराकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
शनिवार को खेले गए पहले मैच में 19 रन की जीत के बाद नेपाल ने दूसरे मुकाबले में और भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ नेपाल ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
यह नेपाल की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली सीरीज जीत है, जिससे टीम को अगले महीने होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक रीजनल फाइनल से पहले काफी आत्मविश्वास मिला है। इस टूर्नामेंट में नेपाल उन तीन टीमों में से एक होगा जो भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश करेंगी।
मैच में नेपाल की पारी को मजबूती दी ओपनर आसिफ शेख (नाबाद 68 रन) और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुनीप जोरा (63 रन) ने। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की और टीम को 20 ओवर में 173/6 तक पहुंचाया।
इसके बाद मोहम्मद आदिल आलम ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 83 रन पर ढेर हो गई।
यह जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है जो किसी एसोसिएट टीम ने फुल मेंबर टीम के खिलाफ दर्ज की है।
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा:"हम बेहद खुश हैं। टेस्ट खेलने वाली टीम को हराना कोई आसान बात नहीं है। और दो दिनों के अंदर सीरीज जीतना बहुत खास है। ये सीरीज हमारे लिए बहुत अहम थी ताकि दुनिया को हमारी प्रतिभा और क्रिकेट का स्तर दिखाया जा सके।"
उन्होंने आगे कहा:"हम सीरीज को एक शानदार अंत देना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है क्लीन स्वीप करना, लेकिन उसके लिए फिर से नई शुरुआत करनी होगी। हम इस मोमेंटम को क्वालिफायर में ले जाना चाहते हैं और 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना हमारा सपना है।"
तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार को शारजाह में खेला जाएगा।