नई दिल्ली
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की भूमिका सबसे अहम रही। आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए उन्होंने महज़ तीन मैचों में 314 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 रहा। भले ही फाइनल मुकाबले में वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया। इसके साथ ही उन्हें ट्रॉफी के अलावा एक लग्ज़री कार भी इनाम में दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक को जो कार मिली है, वह Haval H9 मॉडल की है, जिसे चीन की ऑटो कंपनी Great Wall Motors बनाती है। यह एक प्रीमियम फ्लैगशिप SUV है, जो न सिर्फ़ अपने दमदार लुक्स के लिए जानी जाती है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी प्रभावशाली है।
इस कार की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 50 से 60 लाख भारतीय रुपये के आसपास बताई जा रही है, जबकि बांग्लादेशी टका में इसकी कीमत लगभग 75 से 90 लाख टका तक हो सकती है।
इनाम प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए अभिषेक ने कहा,"कार जीतना बेहद खास अहसास है। लेकिन यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरी टीम, कोचिंग स्टाफ और कप्तान के विश्वास का नतीजा है। मैं जानता हूँ कि मेरा खेलने का अंदाज़ रिस्क भरा है, लेकिन मेरी भूमिका यही है – आक्रामक बने रहना और टीम को तेज़ शुरुआत देना।"
अपनी बल्लेबाज़ी की रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मेरी योजना पहले ओवर से ही दबाव बनाने की थी। मेरा फोकस यही था कि किसी भी गेंदबाज़ के खिलाफ पावरप्ले का पूरा फायदा उठाऊँ। इससे टीम को बेहतर शुरुआत मिलती है और रन गति तेज़ होती है।"
25 वर्षीय पंजाबी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के लिए यह टूर्नामेंट करियर का टर्निंग पॉइंट बनकर उभरा है। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में अपनी दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने यह दिखा दिया है कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। उनके बेखौफ अंदाज़ और दमदार प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट का सबसे चर्चित चेहरा बना दिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस लय को बरकरार रखते हुए भारतीय टीम में अपनी स्थायी जगह बना पाते हैं या नहीं। लेकिन फिलहाल, उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और स्टाइलिश कार – तीनों ही सुर्खियों में हैं।