अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 22वें स्थान पर, मैककिबिन ने हांगकांग ओपन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-10-2025
Anirban Lahiri finishes tied 22nd, McKibbin sets course record at Hong Kong Open
Anirban Lahiri finishes tied 22nd, McKibbin sets course record at Hong Kong Open

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत के स्टार गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बृहस्पतिवार को यहां हांगकांग ओपन के पहले दौर में पांच अंडर 65 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।

यह इस साल उनकी तीसरी इंटरनेशनल सीरीज है।
 
लाहिड़ी के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने एक ईगल और पांच बर्डी लगाई लेकिन एक बोगी कर बैठे।
 
अजीतेश संधू ने भी चार अंडर 66 के कार्ड से शानदार शुरुआत की और अपने साथी भारतीय एस एस पी चौरसिया के प्रदर्शन की बराबरी की।
 
लिव गोल्फ स्टार टॉम मैककिबिन ने बोगी फ्री 10 अंडर 60 का कार्ड खेलकर पहले दौर में बढ़त हासिल करने के साथ नया कोर्स रिकॉर्ड भी