आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत के स्टार गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बृहस्पतिवार को यहां हांगकांग ओपन के पहले दौर में पांच अंडर 65 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।
यह इस साल उनकी तीसरी इंटरनेशनल सीरीज है।
लाहिड़ी के लिए दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने एक ईगल और पांच बर्डी लगाई लेकिन एक बोगी कर बैठे।
अजीतेश संधू ने भी चार अंडर 66 के कार्ड से शानदार शुरुआत की और अपने साथी भारतीय एस एस पी चौरसिया के प्रदर्शन की बराबरी की।
लिव गोल्फ स्टार टॉम मैककिबिन ने बोगी फ्री 10 अंडर 60 का कार्ड खेलकर पहले दौर में बढ़त हासिल करने के साथ नया कोर्स रिकॉर्ड भी