साउथम्पटन
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी उसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
भारत ने इस टी20 श्रृंखला को 3-2 से जीतकर इतिहास रचा था। यह पहली बार था जब भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज़ में हराया। अब कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम 50 ओवरों के इस प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन कर आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए खुद को तैयार करना चाहेगी, जो साल के अंत में भारत में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ में खेला था, जिसमें टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उस श्रृंखला में भारत ने लगातार बड़े स्कोर बनाए – 276, 275, 337 और 342 रन – जिससे यह साफ है कि टीम का फोकस आक्रामक बल्लेबाज़ी पर है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “पिछले कुछ सालों में हमने 300 से अधिक रन बनाने पर जोर दिया है ताकि हमारे गेंदबाज़ों को भी समर्थन मिल सके।”
टीम में युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को एक बार फिर शेफाली वर्मा पर प्राथमिकता दी गई है। प्रतीका ने हाल की त्रिकोणीय सीरीज़ में तेज़ी से 500 रन पूरे करके रिकॉर्ड कायम किया था।
भारत के पास मज़बूत टॉप ऑर्डर और मिडल ऑर्डर है जिसमें हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल शामिल हैं। निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर जैसी ऑलराउंडर बल्लेबाज़ टीम की गहराई को और मजबूत करती हैं।
गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो चोटिल रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी अरुंधति रेड्डी के कंधों पर होगी, जिनका साथ देंगी क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और सयाली सतघरे।
स्पिन विभाग में भारत के पास अच्छा संतुलन है। बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी श्री चरणी और राधा यादव, ऑफ स्पिनर स्नेह राणा और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर मजबूत विकल्प पेश करती हैं।
वहीं इंग्लैंड को भी इस वनडे सीरीज़ से पहले बड़ा बूस्ट मिला है क्योंकि कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और दुनिया की नंबर-1 वनडे गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रही हैं। इनकी मौजूदगी इंग्लैंड को अनुभव और गहराई दोनों देगी।
भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड की टीम: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ।
पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।