There is no dearth of options in the Indian team, players know their roles: Harmanpreet
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि उनकी टीम के पास विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है और उनकी उम्मीद का कारण सिर्फ घरेलू परिस्थितियों में खेलना नहीं है बल्कि पिछले कुछ समय से लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है.
हरमनप्रीत को यह आत्मविश्वास इस बात से मिला है कि विश्व कप की शुरुआत से पहले भारत ने सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2007 के बाद पहली बार अपने घर में हराया था। इसके बाद टीम तीसरे वनडे मैच में 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादातर समय तक मजबूत स्थिति में थी.
हरमनप्रीत ने भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हमारे लिए जीतने का मौका काफी ज्यादा है। मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रही कि हमें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमने जितना क्रिकेट खेला है और हाल के दिनों में हमें जो नतीजे मिले हैं, वह दिखाते हैं कि हमारी टीम में विकल्प की कमी नहीं है। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। हमने लगभग सभी क्षेत्रों में सुधार किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास मौके हैं लेकिन कल हम अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। ऐसे में हमारा मुख्य ध्यान अच्छी शुरुआत करने पर है.
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए एक बहुत ही रोमांचक क्षण है और मैं चाहती हूं कि हम सभी एक बहुत ही सकारात्मक मानसिकता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सके.’’
हरमनप्रीत का यह पांचवा विश्व कप होगा, लेकिन 36 वर्षीय यह खिलाड़ी पहली बार वनडे विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगी.
हरमनप्रीत ने इस पल को बचपन का सपना सच होने जैसा करार देते हुए कहा, ‘‘ मैं इतने वर्षों से कप्तानी कर रही हूं, खासकर टी20 विश्व कप में। वनडे विश्व कप में मैं पहली बार टीम का नेतृत्व करने जा रही हूं। मुझे आईसीसी विश्व कप में कप्तानी का अनुभव है लेकिन एकदिवसीय विश्व कप में अपनी टीम का नेतृत्व करना मेरे सपनों में से एक था। इसलिए मैं और मेरी टीम इस विश्व कप को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.
भारत ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद से ही 50 ओवर के क्रिकेट पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। टीम ने इस दौरान कई बार 300 से अधिक रन बनाकर जीत दर्ज की और इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.