पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए: गृह मंत्री अमित शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
Three terrorists involved in the Pahalgam attack have been killed: Home Minister Amit Shah
Three terrorists involved in the Pahalgam attack have been killed: Home Minister Amit Shah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागिरकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है.
 
उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह जानकारी दी.
 
शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफजाल और जिबरान को मार गिराया गया है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया है और सेना तथा सीआरपीएफ ने आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
 
शाह ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बैठक में तय किया था कि ये हत्यारे छिप कर पाकिस्तान न भाग पाएं.
 
उन्होंने बताया कि पूरी छानबीन के बाद यह पुष्टि की गई कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी.