आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रतन लाल समेत तीन बुद्धिजीवियों ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस का दामन थामा.
रतन लाल के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रविकांत और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करने वाले सरकार इंद्रजीत सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
कांग्रेस के मीडिया के विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, ओबीसी विभाग के प्रमुख अनिल जयहिंद और अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख राजेंद्र पाल गौतम ने तीनों का कांग्रेस में स्वागत किया.
गौतम ने कहा, ‘‘सामाजिक न्याय के आंदोलन को राहुल गांधी संसद से लेकर सड़क तक पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में लोग हमारे इस आंदोलन से जुड़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तीनों के पार्टी में शामिल होने से सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती मिलेगी.