'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनी तो सीईसी, निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-08-2025
If 'India' alliance forms government, we will take action against CEC, Election Commissioners: Rahul
If 'India' alliance forms government, we will take action against CEC, Election Commissioners: Rahul

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि केंद्र और बिहार में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर ‘वोट चोरी’ के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
 
उन्होंने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान गयाजी में एक सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के रूप में विशेष पैकेज लेकर आया है.
 
राहुल गांधी ने कहा कि निर्वाचन आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन जनता इस आयोग से हलफनामा मांगेगी, क्योंकि जल्द उसकी चोरी पूरे देश में पकड़ी जाएगी.
 
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग यह कहता है कि एक सप्ताह के अंदर हलफनामा दो, जबकि जिम्मेदार वो हैं, चोरी उनकी पकड़ी गई। मुझे कहते हैं कि हलफनामा लाओ.’
 
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग से मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हम हर राज्य, हर लोकसभा क्षेत्र, हर विधानसभा क्षेत्र में आपकी चोरी पकड़ेंगे और देश को दिखाएंगे.’’
 
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जैसे मोदी जी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ये बिहार के लिए नया विशेष पैकेज लाए हैं, उसका नाम एसआईआर है.
 
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि एसआईआर का मतलब नए तरीके से चोरी करना है.
 
राहुल गांधी ने कहा कि जनता का वोट चोरी किया जा रहा है, इसलिए यात्रा निकाली गई है.