CEC hits back at Rahul and others on allegations of 'vote theft' citing the Constitution
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के छह महीने बाद अपने संवाददाता सम्मेलन में ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को खारिज करते हुए संविधान के प्रावधानों और चुनावी कानूनों की धाराओं का हवाला दिया.
कुमार ने अपने 85 मिनट के संवाददाता सम्मेलन में कई टिप्पणियां कीं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
* चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा है.
* झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता.
* निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है?
* निर्वाचन आयोग विपक्ष और सत्ताधारी दल में कोई अंतर नहीं करता.
* राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं.
* कोई किसी भी राजनीतिक दल का हो, निर्वाचन आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा.
* सूर्य पूर्व से उदय होता है.