दिल्ली में अवैध कारखाने चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी: सिरसा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Strict action will be taken against those running illegal factories in Delhi: Sirsa
Strict action will be taken against those running illegal factories in Delhi: Sirsa

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
पश्चिमी दिल्ली में जींस के कारखाने संचालित करने वाले छोटे कारोबारियों को निशाना बनाए जाने के कांग्रेस के आरोपों के बीच उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अवैध कारखानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
सिरसा ने छोटे व्यवसायों को निशाना बनाने के दावों को भी खारिज कर दिया.
 
इस सप्ताह की शुरुआत में विष्णु गार्डन के जींस कारखाना मालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की थी.
 
प्रतापगढ़ी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘एक प्रतिनिधिमंडल ने कल मुझसे मुलाकात की और दिल्ली की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार द्वारा विष्णु गार्डन में बिना किसी नोटिस के जींस के सैकड़ों कारखानों को सील करने की साजिश के बारे में बताया तथा जमीनी स्तर पर हो रहे उत्पीड़न को उजागर किया.
 
प्रतापगढ़ी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिरसा ने कहा, ‘‘इमरान प्रतापगढ़ी जी, मुझे आश्चर्य भी है और दुख भी कि आप सही-गलत में फर्क करने की बजाय वकालत के लिए सिर्फ एक धर्म विशेष के लोगों को ही देखते हैं। क्या आप मानते हैं कि विष्णु गार्डन और दिल्ली के अन्य इलाकों में हो रही अवैध गतिविधियों में सिर्फ एक धर्म के लोग ही शामिल हैं?’’
 
सिरसा ने यह भी कहा कि सरकार किसी भी ‘विशेष धर्म, जाति, आस्था या व्यक्ति’ के आधार पर कार्रवाई नहीं करती है.