राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट'

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
'Red alert' for heavy rain in many districts of Rajasthan
'Red alert' for heavy rain in many districts of Rajasthan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 राजस्थान में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को राज्य के अनेक जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की है.
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कम दबाव का एक क्षेत्र (डब्लूएमएल) आज दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मौसम केंद्र के अनुसार इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने और आगामी 24 घंटे में तीव्र होकर अवदाब में बदलने की पूरी संभावना हैं. विभाग के अनुसार इसके असर से 6-7 सितंबर के दौरान उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी (204 मिलीमीटर से अधिक) बारिश हो सकती है.
 
मौसम केंद्र ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर व उदयपुर जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी 'रेड अलर्ट' जारी किया है. वहीं जालोर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद व सिरोही जिले में अति भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' है.
 
इसके अनुसार इस दौरान अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.मौसम केंद्र के अनुसार वहीं 8-9 सितंबर को जोधपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं भारी, तो कहीं अतिभारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
 
मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य के भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में अतिभारी बारिश व बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली तथा चित्तोड़गढ़ जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार सर्वाधिक बारिश बनेड़ा (भीलवाड़ा) में 156 मिलीमीटर दर्ज की गई.
 
लगातार बारिश के कारण अनेक जिलों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ है। भीलवाड़ा में सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कई कॉलोनियों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया। लगातार मूसलाधार बारिश से मांडल इलाके में एक मकान ढह गया। उदयपुर में भारी बारिश के कारण एक स्कूल की चारदीवारी गिर गई.
 
पुलिस ने बताया कि कोटा के रामगंजमंडी इलाके में कालियाखेड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय किसान अशोक मीणा की मौत हो गई.
 
टोंक जिले में बीसलपुर बांध में पानी भर जाने के कारण अधिकारियों को शनिवार सुबह दो अतिरिक्त गेट खोलने पड़े। राजसमंद के कुंभलगढ़ उपखंड में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-162 का एक हिस्सा बह गया और वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजना पड़ा। भारी बारिश की संभावना के चलते अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और सलूंबर में शनिवार को स्कूल बंद रहे.
 
राज्य में बचाव व राहत कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 62 टीम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सात टीम और सिविल डिफेंस की कई टीम काम कर रही हैं.
 
रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अजमेर मंडल के फुलाद-खामलीघाट रेल खंड में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और दो ट्रेन रद्द की गई हैं.