राजस्थान बाढ़: सहायता के लिए एक एमआई-17 तैनात, वायुसेना और उड़ानों के लिए तैयार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-08-2025
Rajasthan floods: One Mi-17 deployed for relief, IAF ready for more flights
Rajasthan floods: One Mi-17 deployed for relief, IAF ready for more flights

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है तथा भारतीय वायुसेना और अधिक उड़ानों के लिए तैयार है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
 
पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश हुई है और निचले इलाकों में पानी भर जाने से सड़क एवं रेल संपर्क बाधित हो गया है तथा जलभराव के कारण कई गांवों में संपर्क टूट गया है.
 
कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है. अधिकारियों ने बताया कि कोटा और बूंदी इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है.
 
उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना को मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों के लिए और उड़ानें भरने के लिए तैयार रखा गया है.
 
भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने शुक्रवार को कोटा में राहत अभियान चलाया जबकि राज्य आपदा मोचन बल के दलों ने बारिश प्रभावित अन्य इलाकों से लोगों को निकाला.