गोविंदा की वकील ने सुनीता आहूजा से तलाक संबंधी अफवाहों को ‘पुरानी खबर’ बताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
Govinda's lawyer calls divorce rumours with Sunita Ahuja 'old news'
Govinda's lawyer calls divorce rumours with Sunita Ahuja 'old news'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मशहूर अभिनेता गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अटकलें फिर सामने आने पर गोविंदा के प्रबंधक ने इसे ‘‘पुरानी खबर’’ करार दिया और कहा है कि वे अलग नहीं हो रहे हैं.
 
ऐसी खबर सामने आई थी सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और छोड़े जाने का हवाला देते हुए पांच दिसंबर 2024 को बांद्रा परिवार अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी थी.
 
गोविंदा के प्रबंधक शशि सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी. सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी अब सब कुछ सुलझ रहा है। एक-दो हफ्ते में सबको खबर पता चल जाएगी.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ पूरा परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार साथ मनाने वाला है, जिसके लिए सुनीता तैयारियों में व्यस्त हैं.
 
गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी तलाक संबंधी खबर को खारिज करते हुए इसे "पुरानी खबर" बताया.
 
गोविंदा और सुनीता दोनों से ही इस पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके.
 
इस साल फरवरी में दोनों के तलाक की खबरें आई थीं। गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो गए हैं.