बाढ़ प्रभावित पंजाब में पिछले 24 घंटे से बारिश से राहत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Rainfall in last 24 hours brings relief to flood-affected Punjab
Rainfall in last 24 hours brings relief to flood-affected Punjab

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 बाढ़ प्रभावित पंजाब में लोगों को लगातार हो रही भारी बारिश से कुछ राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में पंजाब के लुधियाना में 9.8 मिमी, पटियाला में 1.8 मिमी, गुरदासपुर में 1.7 मिमी, फरीदकोट में 3.5 मिमी और रूपनगर में 0.5 मिमी बारिश हुई। वहीं चंडीगढ़ में इस दौरान 0.9 मिमी बारिश हुई.
 
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल में इस अवधि में 9 मिमी, नारनौल में 28.5 मिमी, रोहतक में 17.4 मिमी और नूंह में 2 मिमी बारिश हुई.
हरियाणा के कुछ हिस्सों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है.
 
पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 43 हो गई, वहीं 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.
 
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया.
 
चौहान ने इसे 'जल प्रलय' की स्थिति बताते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र उन्हें इस संकट से उबारने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
 
चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित किसानों तथा अन्य लोगों से बातचीत की.