आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें शुक्रवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मान (51) पिछले दो दिनों से वायरल बुखार और पाचन संबंधी कुछ समस्याओं से ग्रस्त थे। शाम तक उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.
सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम उनकी जांच कर रही है.
तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को मान के सरकारी आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
केजरीवाल बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए बुधवार शाम पंजाब पहुंचे थे और पहले उनका मुख्यमंत्री के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम था.
हालांकि, मान की अनुपस्थिति में केजरीवाल कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना हो गए.