यमुना के जलस्तर में वृद्धि व जलभराव के बीच यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Amid rising water levels and waterlogging in Yamuna, traffic police changed routes
Amid rising water levels and waterlogging in Yamuna, traffic police changed routes

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर और सीवेज के अवरुद्ध होने के कारण निगम बोध घाट पर जलभराव की वजह से आउटर रिंग रोड पर चंदगी राम अखाड़ा से हनुमान मंदिर तक यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
 
दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी एक परामर्श के अनुसार वाहनों के दबाव को कम करने के लिए मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। इसमें कहा गया कि वजीराबाद से सिग्नेचर ब्रिज, चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज लाल बत्ती और आईपी कॉलेज लाल बत्ती से शामनाथ रोड तक मार्ग परिवर्तन किए गए हैं.
 
इसके अनुसार माल रोड से आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को अब आईपी कॉलेज लाल बत्ती, महाराजा गंगाधर मार्ग, शामनाथ मार्ग, राजनिवास मार्ग, भीखू राम जैन मार्ग, तीस हजारी लाल बत्ती और बर्फखाना चौक के रास्ते से निकाला जा रहा है.
 
वजीराबाद और मजनू का टीला से आईएसबीटी और आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को चंदगी राम अखाड़ा लाल बत्ती, एमजीएम, शामनाथ मार्ग, राजनिवास मार्ग, भीखू राम जैन मार्ग, तीस हजारी लाल बत्ती और बर्फखाना चौक के रास्ते भेजा जा रहा है.
 
पुलिस ने बताया कि वजीराबाद से मजनू का टीला की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को वजीराबाद पुल, सिग्नेचर ब्रिज और शास्त्री पार्क पुस्ता के रास्ते भेजा जा रहा है। वाहन चालकों को प्रभावित क्षेत्र से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
 
सुचारू यातायात के लिए लोगों से सड़क किनारे वाहन नहीं खड़े करने की अपील की गई है.