प्रधानमंत्री मोदी आठ सितंबर को असम का दौरा करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-08-2025
PM Modi will visit Assam on September 8
PM Modi will visit Assam on September 8

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मशहूर गायक भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को असम आएंगे.

राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) पहुंचेंगे और 4,200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित बायो-एथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
 
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दरांग जिले के मंगलदोई जाएंगे, जहां वह गुवाहाटी-रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे. यह गुवाहाटी में कुरुवा और नारेंगी को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र पर बनाया गया एक पुल है। वह मंगलदोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.
 
शर्मा ने बताया कि शाम को वह गुवाहाटी पहुंचेंगे और असम के सांस्कृतिक पुरोधा भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे.