PM Modi Japan Visit : शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन भारत-जापान साझेदारी पर फोकस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
PM Modi Japan Visit: Focus on India-Japan partnership on the second day of the summit
PM Modi Japan Visit: Focus on India-Japan partnership on the second day of the summit

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों जापान दौरे पर हैं, जहां वह जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार से शुरू हुआ यह दौरा आज दूसरे दिन पहुंच गया है और दोनों देशों के बीच आर्थिक, तकनीकी और रणनीतिक साझेदारी पर गहन चर्चा हो रही है.
 
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और जापान की दोस्ती केवल कूटनीतिक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साझेदारी एशिया और दुनिया के भविष्य को नई दिशा दे सकती है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जिस तरह भारत और जापान ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मिलकर एक मिसाल कायम की है, उसी तरह अब दोनों देश बैटरी, सेमीकंडक्टर, रोबोटिक्स और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी नई क्रांति ला सकते हैं.
 
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी अपने संबोधन में भारत को इस सदी का अहम साझेदार बताया और कहा कि जापान की तकनीकी उत्कृष्टता और भारत का पैमाना (scale) मिलकर वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व परिणाम दे सकते हैं.
 
मोदी ने बताया कि भारत आज न केवल सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है, बल्कि बहुत जल्द वह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन जाएगा। इस मौके पर दोनों देशों के बीच क्लीन एनर्जी, स्किल डेवलपमेंट और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कई समझौते भी होने की उम्मीद है.