आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सीमावर्ती गुरेज सेक्टर में शनिवार को आग लगने से कम से कम 15 भवन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफईएस) के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली कि गुरेज के तुलैल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक काशपथ गांव से आग लगी है.
उन्होंने बताया कि आग तेजी से आसपास के क्षेत्र में फैल गई, क्योंकि अधिकांश इमारतें लकड़ी से निर्मित थीं.
अधिकारियों ने बताया कि आग में आवासीय मकानों सहित कम से कम 15 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.