उत्तर प्रदेश में साढ़े आठ से भयमुक्त व सुरक्षित महसूस कर रहे हैं लोग: योगी आदित्यनाथ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
People in Uttar Pradesh are feeling safe and fearless since 8.30: Yogi Adityanath
People in Uttar Pradesh are feeling safe and fearless since 8.30: Yogi Adityanath

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में साढ़े आठ साल से उनके कार्यकाल में लोग भयमुक्त और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
 
योगी ने मानसून सत्र के चौथे दिन सदन को संबोधित करते हुए अपने साढ़े आठ साल के कार्यकाल (2017-2025) की उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि 1947 से 2017 तक का उत्तर प्रदेश असुरक्षा और उच्च अपराध दर से जूझता रहा, जहां बेटियां व व्यापारी सभी असुरक्षित थे.
 
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, 2017 से उनकी सरकार ने प्रदेश को भयमुक्त, निवेश-अनुकूल और सुरक्षित माहौल बनाने में सफलता हासिल की है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के मॉडल के रूप में उभरा है और यहां निवेशकों व आम लोगों के लिए माहौल सुरक्षित है.
 
उन्होंने कहा कि 20-20 साल से पुलिसकर्मियों का प्रमोशन रुका था, जिसे व्यवस्थित किया गया.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में 2.19 लाख से अधिक नयी पुलिस भर्तियां की गईं, जबकि 1.53 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई.